लखनऊ। समाजवादी पार्टी से जुड़े डॉ.आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव और विधानसभा सचिवालय के पूर्व विशेष सचिव सुरेंद्र प्रताप बीते कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। विगत चार माह से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे सुरेंद्र प्रताप की अचानक 9 दिसंबर 2025 को तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई, जिसके बाद उनके परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तत्काल लखनऊ स्थित एसकेडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख और समुचित उपचार से उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हुआ। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह पूर्व की भांति स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। सुरेंद्र प्रताप वर्तमान में आजमगढ़ क्षेत्र में पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित और गरीब वर्गों के बीच एक राजनीतिक सेवक के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने स्वस्थ होने के बाद अपने कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों, माताओं, बहनों और भाइयों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग, स्नेह और शुभकामनाओं से ही उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है।
सुरेंद्र प्रताप ने स्वस्थ होने के बाद कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों का जताए आभार
• S.N. Bhardwaj
